मजिस्ट्रेट जांच के संबंध में 26 तक साक्ष्य प्रस्तुत करें, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, उप जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट शिव कुमार ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि सिद्धदोष बन्दी बाबूराम प्रधान पुत्र बलबन्त सिंह निवासी कुल्ला हबीबपुर थाना सकीट की दिनांक 17 मई 2021 को यूपीयूएमएस सैफई जिला इटावा में उपचार के दौरान हुयी मृत्यु से सम्बन्धित मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिलाधिकारी के आदेश के द्वारा अधोहस्ताक्षरी को नामित कर जांच आख्या चाही गयी है।
उक्त घटना के सम्बन्ध में जो भी व्यक्ति जानकारी रखते हैं, और वह व्यक्ति अपना लिखित, मौखिक साक्ष्य देना चाहते हैं। तो वह 26 अगस्त 2022 तक किसी भी कार्य दिवस में उप जिलाधिकारी एटा सदर के कार्यालय कक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।