पशुओं में लिम्पी बीमारी की रोकथाम हेतु कन्ट्रोलरूम स्थापित, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एसपी सिंह ने समस्त जनपद वासियों को सूचित किया है कि जनपद में पशुओं में लिम्पी बीमारी (एलएसडी) फैलने की आषंका है, किसी पशु में विशेष रूप से गौवंश के शरीर के ऊपर गांठे, फफोले दिखाई पडते है एवं तेज बुखार, आंख एवं नाक से पानी गिरना, पैरों में सूजन गाभिन पशुओं का गर्भपात, दुधारू गायों में दुग्ध उत्पादन काफी कम, पशुओं में वजन घटना, शारीरिक कमजोरी आदि के लक्षण दिखने पर तत्काल एलएसडी कंन्ट्रोलरूम पर सूचना उपलब्ध करायें। एलडीसी कन्ट्रोलरूम के प्रभावी अनुश्रवण हेतु डा0 जगदीष प्रसाद, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर मो0नं0-9412116367, सुनील कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी, गिरौरा मो0नं0-9411849699 को तैनात किया गया है।