सदस्य पदों हेतु 6 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, 22 अगस्त अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने सूचित किया है कि उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अवगत कराना है कि जनपद एटा में स्थायी लोक अदालत में दो सदस्यों के पद रिक्त चल रहे हैं। रिक्त पदों को भरना अतिआवश्यक है। जनपद एटा में स्थायी लोक अदालत के सदस्यों के चयन हेतु आगामी 6 सितम्बर 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया एवं अन्य विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय जनपद न्यायालय परिसर एटा में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं ।