देसी पिस्टल के साथ युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया अपलोड,पुलिस ने शुरू की तलाश

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के बनारस के लंका थाना क्षेत्र में एक युवक का देसी पिस्टल के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो वायरल होने के बाद लंका पुलिस युवक की तलाश में जुट गयी है।पुलिस के मुताबिक उक्त आईडी हर्ष दुबे लंका के नाम की है।हर्ष के बारे में पता चला है कि वह खुद को डॉन कहलवाना पसंद करता है और मनबढ़ टाइप का है।उसका नाम अक्सर मारपीट में आता रहता है।फिलहाल पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की तैयारी में है।
मिली जानकारी के अनुसार हर्ष और उसका दोस्त ओम प्रकाश विश्वकर्मा के खिलाफ 15 अगस्त को लंका थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया था।थाने पर तहरीर देने वाले तुलसीपुर मोती झील पोखरा निवासी मुकेश सोनी के अनुसार 15 अगस्त को उसका भाई अमित लंका स्थित पहलवान लस्सी के पास खड़ा था। अमित को जबरन पहलवान लस्सी के बगल वाली गली में ले जाकर हर्ष और ओम प्रकाश ने अकारण ही लाठी-डंडे से इस कदर मारापीटा कि उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाकर दर्जनों टांके लगवाने पड़े।
इस सम्बन्ध में एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि लंका इंस्पेक्टर को आरोपी की गिरफ्तारी जल्द करने के लिए कहा गया है। आरोपी के खिलाफ लंका थाने में 15 अगस्त को जो मुकदमा दर्ज हुआ है।उसमें जानलेवा हमले की धारा बढ़ाई जा रही है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ ही गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। उसकी आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए लंका थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी।