डांस एकेडमी व स्कूली एवं पुलिस परिवार के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ आजादी का अमृत महोत्सव का समापन

एटा ! स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को “आजादी का अमृत महोत्सव” के रुप में मनाया जा रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए गत बुधवार को पुलिस लाइन में यूपी 112 वाहनों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसको सांसद राजवीर सिंह “राजू भैया” द्वारा हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से रवाना किया गया, तदोपरांत पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ दीपक कुमार तथा विधायक सदर विपिन कुमार “डेविड” द्वारा व्यायामशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। साथ ही डांस एकेडमी व स्कूल के बच्चों तथा पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर वहां उपस्थित सभी जनमानस का मन मोह लिया।
सांसद राजवीर सिंह “राजू भैया” द्वारा बताया गया कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि हम स्वतंत्र भारत के इस ऐतिहासिक काल को देख रहे हैं जिसमें भारत प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आज के स्वतंत्र भारत का नाम दुनिया में अग्रिम पंक्ति में लिखा हुआ है।
उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार द्वारा बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव’ प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने और मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। यह महोत्सव भारत के लोगों को समर्पित है, जिन्होंने न केवल भारत को अपनी विकासवादी यात्रा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती स्नेहलता, क्षेत्राधिकारी नगर /एएसपी कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन/सदर राघवेंद्र सिंह राठौर, क्षेत्राधिकारी विक्रांत द्विवेदी सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मचारी व मीडिया बंधु तथा आमजन उपस्थित रहे।