
भारत विकास परिषद पश्चिम विहार शाखा नई दिल्ली द्वारा ए-1 ब्लाक श्री महाकाली मन्दिर में श्री हनूमान चालीसा का पाठ आयोजित किया गया । लोकमन में श्री
रामभक्त हनूमान जी शीघ्र प्रसन्न होने वाले और सर्व संकट मोचक देवता के रूप में सुप्रतिष्ठित हैं ।
पश्चिम विहार शाखा यह आयोजन प्रति मंगलवार को करने को कृत संकल्पित है ।यह 16 वां आयोजन है । शाखा के श्रीराम और श्री हनूमान भक्त जागरूक धर्मात्मा
पदाधिकारी और कार्यकर्ता बधाई के
पात्र हैं । कल्याणमस्तु ।