
एटा ,आजादी का पावन पर्व 75 वें अमृत महोत्सव को रोटरी क्लब एटा परिवार बहुत ही धूमधाम से मनाया ।जहां पूरा देश आज तिरंगे झंडे की तरह लहरा रहा है और अपनी आजादी के एक गरमामयी पावन पर्व को बहुत ही उल्लाह से मना रहा है ।वही रोटरी क्लब एटा ने भी गांधी मार्केट नीरज हार्डवेयर पर बड़ी धूमधाम से मनाया ।कार्यक्रम का शुभारंभ आदित्य प्रकाश वर्मा (आईपीएस )सेनानायक 43 वाहिनी पीएसी एटा में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया फिर बारी-बारी से सभी ने भारत माता के चित्र पर फूल अर्पित किए और मिष्ठान वितरण किया गया ।उसमें आदित्य शर्मा जी को अध्यक्ष नीरज गुप्ता प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित सदस्यों ने राकेश बाष्णैय,भाजपा जिला महामंत्री व्यापार मंडल एटा और सुजीत देव बाष्णैय, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा युवा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।उपस्थित रोटरी परिवार अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव सौरभ कुमार ,कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता ,मीडिया कोऑर्डिनेटर साजन देव ,अनुज गुप्ता, अंकुर जैन ,गौरव बाष्णैय, वैभव सक्सैना, आयुष मिश्रा ,ईशानबाष्णैय, हिमांशु रोटरी क्लब परिवार उपस्थित रहा।