जवाहर नवोदय विद्यालय एटा में समर्थ नवोदय अभियान के तहत किया गया वृहद वृक्षारोपण एवं कैरियर काउंसलिंग

जवाहर नवोदय विद्यालय एटा में समर्थ नवोदय अभियान के तहत किया गया वृहद वृक्षारोपण एवं कैरियर काउंसलिंग

जिलाधिकारी के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में आयोजित हुआ कार्यक्रम

एटा, 14 अगस्त

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जवाहर नवोदय विद्यालय एटा में आज समर्थ नवोदय अभियान द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आदित्य प्रकाश वर्मा आईपीएस कमांडेंट 43 वीं वाहिनी पीएसी ने प्रतिभाग किया तथा आरके शर्मा प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय एटा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में कक्षा 10वीं 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आदित्य प्रकाश वर्मा ने अध्ययनरत बच्चों को अपने अनुभव शेयर किए और कहा कि शिक्षा के लिये आप सब कुछ त्याग दीजिए। आज का त्याग आपके भविष्य को उज्ज्वल करेगा। श्रीचंद (उप प्राचार्य) ने अपने संबोधन में समर्थ नवोदय अभियान की गतिविधियों की सराहना की और कहा कि समर्थ नवोदय अभियान के द्वारा किए जा रहे कार्यों से विद्यालय के छात्र काफी प्रेरित हुए हैं। कार्यक्रम में टीम समर्थ नवोदय अभियान के अनिल यादव (अध्यक्ष),राकेश राजपूत (महासचिव), संरक्षक पुनीत पांडे एवं संजय वर्मा, डॉ वेदव्रत वर्मा, उमेश यादव तथा देवेंद्र सिंह देव इंडिया, देवेंद्र गुप्ता, शिवम वार्ष्णेय आदि लोगों ने ने बच्चों को प्रेरित किया। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम अध्यक्ष/विद्यालय प्राचार्य आर के शर्मा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए समस्त अतिथियों, टीम समर्थ नवोदय अभियान, अभिभावक सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

प्रतिभा सम्मान के बाद समस्त विद्यालय स्टाफ एवं टीम समर्थ नवोदय अभियान ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आदित्य प्रकाश वर्मा के साथ विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। इस अवसर पर उपस्थित रहे सुखबीर सिंह,शिवम,दिनेश पाल ,संजय सिंह ,अभिषेक कुमार,आनंद कुमार ,नीलेश, नीलम कुमार ,सत्यवीर राणा,मनीष कुमार,भूपेंद्र दीपक कुमार,गरिमा राघव, प्राची आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks