
कासगंज।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में अमृत महोत्सव अभियान के तहत पुलिस उप महानिरीक्षक, अलीगढ़, दीपक कुमार, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक की पत्नी और वामा सारथी एसोसिएशन की अध्यक्ष डी. निवि मूर्ति की अध्यक्षता में पुलिस परिवार तथा उनके छोटे बच्चों की विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, विजेता बच्चों को मेडल, रेकेट, तथा झंडा प्रदान कर पुरस्कृत किया गया, बच्चों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गायन भी प्रस्तुत किया!
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, तथा तीनों क्षेत्राधिकारी और पुलिस कर्मी उपस्थित थे!