शराफत हुसैन पुन: बने एटा के प्रसपा जिलाध्यक्ष, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा ! प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( लोहिया ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिहं यादव ने धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर एवं मुस्लिम समुदाय के कद्दावर नेता शराफत हुसैन ” काले ” को पुन: एटा जिले में प्रसपा का अध्यक्ष नामित करते हुऐ जिले में सगंठन को अत्यधिक दुरूस्त कर अगले निकाय चुनाव पर फोकस डालते हुऐ लोकसभा चुनाव 2024 को फतह करने के लिऐ कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने के निर्देश दिऐ हैं ! जन जन के प्रिय नेता शराफत हुसैन के पुन:प्रसपा जिलाध्यक्ष बनने पर पार्टी के लोगों व समर्थकों ने शराफत हुसैन को बधाईयां दी है !