शासन की मंशानुसार 17 अगस्त तक जनपद में अनेकानेक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

शासन की मंशानुसार 17 अगस्त तक जनपद में अनेकानेक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

जिलाधिकारी ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्साह, हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है आजादी का अमृत महोत्सब की श्रंखला में स्वतंत्रता सप्ताह

एटा, 12जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सूचित किया है कि प्रमुख सचिव संस्कृति अनुभाग उ0प्र0 शासन के द्वारा आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे प्रदेश में मनाये जाने एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम कराये जाने वाले कार्यक्रमों की रूप-रेखा के अनुसार मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाये जाने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 14, 15 अगस्त को सभी घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों,सरकारी दफ्तरों, स्कूलों आदि में ध्वजारोहण होगा। सभी सरकारी, गैर सरकारी भवनों, समस्त राजकीय कार्यालयों में प्राप्त 08 बजे झण्डारोहण किया जायेगा। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण स्वतन्त्रता सप्ताह के दौरान 17 अगस्त तक समारोहों के समय उपस्थित रहेगें एवं विभागाध्यक्ष की अनुमति से ही कार्यालय छोडना सुनिश्चित करें।

डीएम ने कहा कि 14 अगस्त को प्रातः में छात्र, छात्राओं का राष्ट्रª नायकों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों की वेशभूषा में प्रभातफेरी हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को, समस्त जनपदों में युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सदस्यों के द्वारा अमृत मिनी मैराथन हेतु जिला क्रीडा अधिकारी को, दिन में प्रत्येक मण्डी समिति में 75-75 पल्लेदारों को व्यावसायिक संगठनों के माध्यम से सम्मानित करना एवं मिष्ठान वितरण हेतु सचिव मण्डी समिति एटा, अलीगंज, जलेसर को, शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता नायक विषयक चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्वतन्त्रता की यात्रा विषयक रंगोली प्रतियोगिता हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को, सांय, रात्रि काल, शहीद स्मारकों, स्थलों पर पुलिस, पी0ए0सी0 बैण्ड द्वारा राष्ट्रªभक्ति के गीतों का वादन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक को, निजी विश्व विद्यालयों, गैर सहायता प्राप्त अशासकीय शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम-आजादी के तराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य डायट, प्राचार्य जे0एल0एन0 एटा, प्राचार्य राज0 महा0 विद्यालय जलेसर, प्राचार्य राज0महा0 विद्यालय तरगवॉ को नोडल अधिकारी नामित किया है।

डीएम ने कहा कि 15 अगस्त को प्रातः में विद्यार्थियों एवं खिलाडियों की अपने-अपने खेल सं संबंधित वेशभूषा में तिरंगा प्रभातफेरी हेतु जिला क्रीडा अधिकारी को, दिन में शिक्षण संस्थानों में मेरा जनपद मेरी धरोहर विषयक फोटोग्राफी प्रतियोगिता हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य आई0टी0आई0 एटा, प्राचार्य पॉलीटेक्निक को, समस्त ग्राम पंचायतों में 75-75 फलदार पौधों का रोपड हेतु जिला उद्यान अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को, सांय, रात्रि काल, शहीद स्मारकों, स्थलों पर पुलिस, पी0ए0सी0 बैण्ड द्वारा राष्ट्रªभक्ति के गीतों का वादन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक को, एक शाम आजादी के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है।

डीएम ने कहा कि 16 अगस्त को प्रातः में ब्रासबैण्ड वादको की राष्ट्रªगीतों की धुनों का वादन करते हुये प्रभातफेरी हेतु उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र को, दिन में अमृत सरोवरों पर संगोष्ठियां हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को, सांय, रात्रि काल, शहीद स्मारकों, स्थलों पर पुलिस, पी0ए0सी0 बैण्ड द्वारा राष्ट्रªभक्ति के गीतों का वादन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक को, विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों का बाल एवं युवा कवि सम्मेलन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य आई0टी0आई0, प्राचार्य पॉलीटेक्निक को नोडल अधिकारी नामित किया है। इसके अलावा 17 अगस्त को प्रातः में समाज के विभिन्न व्यवसायों यथा-डाक्टर, नर्स, व्यावसायिक, कृषक, आशा बहुयें, अधिवक्ता शिक्षक, स्वच्छाग्रही आदि की अपने-अपने व्यवसाय का प्रतिनिधित्व करने वाली वेशभूषा में हम सब एक हैं प्रभातफेरी हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त वाणिज्यकर, जिला कृषि अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व, सिविल, फौजदारी को, दिन में स्वतन्त्रता आन्दोलन से संबंधित पुस्तकों का विमोचन, परिचर्चा एवं जनपद के ज्ञात-अज्ञात स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, घटनाओं पर परिचर्चा हेतु प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज को, सांय, रात्रि काल, शहीद स्मारकों, स्थलों पर पुलिस, पी0ए0सी0 बैण्ड द्वारा राष्ट्रªभक्ति के गीतों का वादन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक को, राष्ट्रªभक्ति पर आधारित कवि सम्मेलन, मुशायरा एवं आंचलिक बोलियों-अवधी, भोजपुरी, ब्रज, बंदेली, खडी बोली आदि का कवि सम्मेलन हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला पर्यटन अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks