
एटा ~ आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर एसएसपी एटा द्वारा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से उद्बोधन कर आमजन में महिलाओं बच्चों की सुरक्षा, कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियानों, सांप्रदायिक सद्भावना आदि का उल्लेख किया गया आज दिनांक 12.08.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनपद वासियों को उद्बोधन कर आजादी के अमृत महोत्सव व रक्षा बन्धन की शुभकामनाएं दी गई, त्यौहारों पर पुलिस प्रबन्ध, कोविड महामारी के दौरान पुलिस के द्वारा किये गये सराहनीय कार्य, महिलाओं एवं बच्चो की सुरक्षा हेतु चलाये गये विभिन्न अभियान की उपलब्धियों तथा विभिन्न कुख्यात माफिया अपराधियों एवं गुण्डों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियानों के बारे में बताया गया तत्पश्चात सभी धार्मिक समुदायों द्वारा दिये गये जन सहयोग एवं योगदान की प्रशंसा की गयी।