
दो दिन मनाया जा रहा रक्षा बंधन.
घेवर, फैनी की बहार, मंहगाई की मार से राखी बिक्री प्रभावित.
कासगज।शासन के आदेश के बावजूद मिठाई के साथ तोला जा रहा डिब्बा मिलावटी और दूषित मिठाई बेचने वालों की हो रही मौज, यद्यपि बताया जाता है कि शासन के निर्देश पर उपभोक्ता संरक्षण और बाट माप विभाग द्वारा टाल फ्री न. 18001800150, 18001805512
इस बात केलिए जारी किये गए बताए जाते हैं कि कोई मिठाई बिक्रेता यदि डिब्बा मिठाई के साथ तोलता है तो खरीददार इन नम्बरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता हैं और उसका नाम गुप्त रखा जायगा लेकिन ज्यादातर मिठाई बिक्रेता इसकी परवाह नहीं कर रहे उपभोक्ताओं ने बताया कि क ई कथित देशी घी की मिठाई बिक्रेता एक हजार रुपये किलो की मिठाई के साथ बे खटके 90 से 100 ग्राम तक का डिब्बा मिठाई के साथ ही तोलते है और उपभोक्ता द्वारा एतराज करने पर लडने को तैयार हो जाते हैं.
रक्षा बंधन के अवसर पर कासगंज डिपो द्वारा यत्रियों के लिए अपनी परिचालन व्यवस्था दो गुनी कर ग ई है, ए आर एम कासगंज डिपो संदीप यादव ने बताया कि, डिपो को तीन यूरो 6 बसे कासगंज डिपो को मिल रही है इन्हें पटियाली, तथा भरगैन से गंजडुंडवारा, सहावर होतें हुए वाया कासगंज, दिल्ली को चलाया जायगा उन्होंने बताया कि महिला यात्रियों की सुविधा के लिए शासन के निर्देश पर 10 अगस्त की रात से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक प्रस्थान करने वाली बसों में कोई किराया, रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में नहीं लिया जायगा.