
आजादी के अमृत महोत्सव पर जनपद हुआ तिरंगा मय.
कासगज।आजादी के 75 वें वर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति द्वारा श्री गणेश इन्टर कालेज के प्रांगण में फीता काट कर शुभारम्भ किया.इस अवसर पर इन्टर ग्लोब इन्टर कालेज की छात्राओं सहित बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया, पुलिस अधीक्षक ने रफात पुर में बन रही पुलिस लाइन में पहुँच कर अनुचर पूरन सिंह पुत्र हरी राम के घर पर तिरंगा लगा कर बच्चों को तिरंगा और चाकलेट भेंट किये अमा पुर कस्बे में विधायक हरी ओम वर्मा और चेयरमैन चांद मियां द्वारा छात्र छात्राओं के साथ रैली निकाली वही भाजपा महिला मोर्चा द्वारा भी तिरंगा यात्रा निकाली गई, गंजडुंडवारा में पुलिस बल तथा होम गार्ड द्वारा भी तिरंगा रैली निकाले जाने के समाचार है .