
बाबू दाऊदयाल एडवोकेट सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मथुरा में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भैया-बहिनों ने ‘राखी बनाओ प्रतियोगिता’ में सहभागिता की। माचिस की तीली, चावल के दाने, इयरबड्स, कलावा, पेंसिल के छिलकों, रंगीन कागजों को फोल्ड करके और अनेक घर में उपयोग में आने वाली वस्तुओं से बहुत सुंदर-सुंदर राखी बनाई। अमृत महोत्सव होने के कारण राखियों में तिरंगे की झलक स्पस्ट दिखाई दी। प्रतियोगिता का संयोजन शिक्षिका श्रीमती जयश्री ने किया एवं निर्णायक रही श्रीमती पूजा चौहान एवं श्रीमती तनुजा शर्मा ।
साथ ही विद्यालय की छात्राओं ने आचार्य बंधुओं, विद्यालय के छात्रों , ड्राइवर भैया, अन्य स्वच्छता कर्मी भैयाओं को राखियां बांधकर रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया । विद्यालय की आचार्य बहिनों ने आचार्यों को राखी बांध कर रक्षा सूत्र कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शशांक तिवारी ने विद्यालय की सभी बहिनों एवं उनके परिवारों को विद्यालय एवं प्रबन्ध समिति की ओर से रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दीं।