एटा ब्रेकिंग
एटा में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जा रहा है आजादी का अमृत महोत्सव।

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में एसएससी उदय शंकर सिंह ने चलाया स्वच्छता अभियान।
स्वच्छता अभियान के तहत एसएसपी एटा के साथ-साथ प्रत्येक अधिकारी वह कर्मचारी ने समस्त कार्यालय पर थाना में कराई साफ-सफाई।
एसएससी उदय शंकर सिंह द्वारा झाड़ू लगाते देख जिले के सभी अधिकारियों और थाना परिसर कार्यालयों में एडिशनल एसपी जिले के सभी सीओ s.h.o. ने झाड़ू लगाकर करी साफ-सफाई। एटा