किसान नेता पंडित ललित कुमार मिश्रा ने खंड विकास अधिकारी गंजडुंडवारा को सौंपा ज्ञापन

पटियाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरदोली के पक्के नाले को निर्माण के लिए पंडित ललित कुमार मिश्रा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने सौंपा ज्ञापन ज्ञापन में आग खंड विकास अधिकारी मुनीश वर्मा से ग्रामीणों व किसान नेताओं मांग कहां कि देवलाल गुप्ता के मकान से पूर्व प्रधान देवसिहं शाक्य के तालाब तक पक्के नाले का निर्माण कराया जाये जिससे बरसात के पानी का सही निकास हो सके और ग्रामीणों के घरों व फसलों में पानी ना भरे इस मौके पर,अनुराग पांडे उर्फ चंदन नगरध्यक्ष पटियाली स्वराज, नमनीत पांडे नगर महामंत्री स्वराज,इसरार मन्सूरी नगर उपाध्यक्ष पटियाली स्वराज,महेंद्र शाक्य,जयवीर जाटव, पूरन शाक्य,राजू शर्मा, गंगाराम शाक्य, अर्जुन पंडित आदि बहुत से लोग मौजूद रहे ।।