
टैस्ट ड्राइविंग के बहाने लूटी कार, गिरफ्तार.
कासगंज के दुर्गा कालौनी निवासी उमेश कुमार पुत्र मुकुट सिंह , गली न. 2 ने कोतवाली कासगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अपनी डस्टर गाड़ी olx पर डिटेल दर्ज कराई जिसे खरीदने के लिए शुभम के नाम से किसी व्यक्ति ने 895416- — द्वारा गाड़ी खरीदने के लिए टैस्ट ड्राइविंग की बात कही और कासगंज एटा रोड पर टैस्ट ड्राइविंग के दौरान कनपटी पर तमंचा रख कर गाड़ी से नीचे फैक दिया और गाड़ी ले उडे़ .
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति ने अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत के नेतृत्व में सर्विलांस टीम, एस ओ जी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से मुखबिर की खास सूचना पर अंकुर पुत्र जोगराज नि. नगला गंगी, थाना रिजोर, एटा. तथा योगेश पुत्र कप्तान सिंह नि. बिजौरी थाना जैथरा, एटा को डस्टर डी एल 8 सी जैड 2653, दो अदद तमंचे 315 बोर और 5 अदद जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त गणों के खिलाफ थाना कोतवाली कासगंज में , 3, मुकदमे दर्ज बताए जाते है.