एटा ब्रेकिंग…

एटा में पुलिस का दिखा मानवता भरा चेहरा, कोतवाली सिटी के इंस्पेक्टर रामेन्द्र शुक्ला और पुलिस टीम ने कावड़ियों पर पुष्प बर्षा कर किये फल वितरित,
सिटी मजिस्ट्रेट एसएस ठाकुर ने भी पुष्प बर्षा कर कांवडियों को फल बाटे,
शहर से गुजर रही कावड यात्रा पर सिटी मजिस्ट्रेट एसएस ठाकुर एवं कोतवाली नगर प्रभारी रामेंद्र शुक्ला ने स्वागत कर की पुष्प वर्षा,
शहर के शिकोहाबाद रोड पर कोतवाली नगर प्रभारी रामेन्द्र शुक्ला और पुलिस टीम द्वारा हो रही पुष्प बर्षा को देख कांवड़िये हुए बेहद प्रसन्न,
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद एटा जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल और एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह की पुलिस,प्रशाशन द्वारा कांवड़ियों को दिया जा रहा है सम्मान,
मोटरसाइकिल एवं मैक्स पिकअप में सवार कावड़ियों को कोतवाली नगर प्रभारी रामेंद्र शुक्ला ने फल किए वितरण,
सिटी मजिस्ट्रेट एसएस ठाकुर और कोतवाली नगर प्रभारी रामेंद्र शुक्ला ने कावड़ियों से धीमी बाइक चलाने की-की अपील,
सावन के चौथे सोमवार को लेकर जनपद भर में पुलिस प्रशासन दिख रहा है अलर्ट मोड़ पर।