डिप्टी सीएमओ ने बेरनी में मासूम बच्ची की मौत के जिम्मेदार झोलाछाप का क्लीनिक किया सील,रिपोर्ट योगेश मुदगल

जलेसर ( एटा ) कोतवाली जलेसर क्षेत्र के ग्राम बेरनी में बुखार से पीडित एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत के जिम्मेदार झोलाछाप के क्लीनिक को आज सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ छापामार कार्यवाही करते हुऐ सील कर दिया गया ! बताया जाता है कि पिछले तीन दिनो से मासूम बालिका पल्लवी बुखार से पीडित चल रही थी जिसे उपचार के दौरान गलत इंजेक्शन लगाऐ जाने से उसकी मौत हो गयी थी !
डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार ने बताया कि अभी तो क्लीनिक सील किया गया है इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा और कडी कार्यवाही की जाऐगी !