एटा,

नियमित टीकाकरण के ड्यू टीकों की देयतिथि की गणना सुगमता से की जा सके इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं के लिए हैंड प्रिंटेड कैलेंडर टीकाकरण चक्र टूल विकसित किया गया है। इस टीकाकरण चक्रटूल के प्रयोग के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न संक्रमण एवं जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए निर्धारित समयांतराल पर ड्यू टीका लगाया जाता है। जिसकी सूची आशा कार्यकर्ता के द्वारा बनायी जाती है। टीकाकरण सत्र स्थल पर आशा के द्वारा पूरी ड्यू लिस्ट बनाने में सहयोग देने के लिए एक हैंड प्रिंटेड कैलंडर टीकाकरण चक्र टूल बनाया गया है। यह चक्र वैक्सीनेटर एवं मोबिलाइजर को टीका की ड्यू डेट, राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी, की मैसेजेस, ओपन वायल पॉलिसी आदि को याद रखने में सहायता प्रदान करेगा। जिले की आशा कार्यकर्ताओं के लिए कुल 1700 टीकाकरण चक्रटूल मुहैया कराए गए हैं।
प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राम सिंह ने बताया कि टीकाकरण चक्र टूल में दो कनेक्टेड डिस्क (एक बड़ा डिस्क, एक छोटा डिस्क) है। बड़े डिस्क में 1 वर्ष के कैलेंडर के अनुसार तिथियां अंकित है एवं छोटे डिस्क में 1 वर्ष के अंदर लाभार्थियों को दिए जाने वाले सभी टीकों का विवरण पांच तीर के निशानों के रूप में अंकित है। टीकाकरण चक्र के पहले तीर का निशान लाभार्थी के जन्म तिथि पर रखने पर राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी के अनुसार एक वर्ष के अंदर लाभार्थी को दिए जाने वाले सभी टीकों की देय तिथियां पांच तीर के निशानों के रूप में ऑटोमेटिक प्रदर्शित हो जाएंगी। साथ ही 1 वर्ष के बाद 16 वर्ष तक लाभार्थियों को दिए जाने वाले टीको की विवरणी छोटे डिस्क के सेंटर में प्रदर्शित होती हैं। उन्होंने बताया कि अभी 42 आशा कार्यकर्ताओं को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया है।
प्रशिक्षण के दौरान एसीएमओ डॉ. सुधीर कुमार, एसीएमओ डॉ ओ.पी.आर्य, एसीएमओ डॉ सर्वेश, डब्ल्यूएचओ से डॉ. हार्दिक, वीसीसीएम प्रवीण त्रिवेदी, चाई संस्था से शवाव रिजवी, एवं आशा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।