कासगंज से बड़ी खबर-

कासगंज- मूर्ति स्थापना रुकवाने गई पुलिस टीम पर हमला,,,,
घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं,,,,
विवादित जगह पर गौतमबुद्ध की मूर्ति की हो रही थी स्थापना,
,,,
विवादित जगह पर स्थापना रुकवाने गई थी पुलिस और राजस्व की टीम,,,,
पुलिस ने घटना के बाद कई लोगों को लिया हिरासत में,,,,
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति सहित गाँव कई थानों का पुलिस बल तैनात,,,,
सहावर थाना क्षेत्र के गाँव सादिकपुर का पूरा मामला,,,,
रकासगंज : विवादित जगह पर बुध्द प्रतिमा स्थापित करने को लेकर भिड़े दो पक्ष, सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव।
पथराव में सहावर थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी हुए चोटिल, एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात।
कई ग्रामीण लिए गए हिरासत में , एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने गांव में पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च।