
हत्या कर शव को गंगा में फैकने वाले, दो अभियुक्त गिरफ्तार:36 घंटे के अन्दर खुलासा!
कासगज।दिनांक 04 अगस्त को को तेजवीर सिंह पुत्र नेकसे लाल नि. इट उआ थाना ढोलना, कासगंज द्वारा तहरीर दी गई कि 30 , जुलाई को धर्म वीर पुत्र ब्रजपाल नि. ग्राम लधपुरा थाना सहसवान, बदायूं और राजीव पुत्र राजेश नि.ग ग्राम नगला भगता सुरजी थाना उघैती, बदायूं, उसके भाई भोजराज को सलेमपुर बीबी होटल पर खाना खिलाने ले गये थे खाना खिलाने के बाद धर्मवीर व राजीव द्वारा उसके भाई को बरवारा पुल से गंगा में फैंक दिया जिसको सुरेन्द्र सिंह पुत्र भगवान सिंह एवं रनजीत यादव पुत्र राधे लाल यादव ने देख लिया था, इस संबंध में थाना सोरों पर मु.अ. सं. 211/22 में धारा 302, 201, 134 में दर्ज कर जनपद कासगंज के गोला कुआँ के पास से गिरफ्तार कर लिया, स्थानीय पुलिस ने काफी प्रयास के बाद भोजराज का शव गाँव खरकवारी, थाना सहसवान के पास गंगा से 2/8/22 को बरामद कर लिया!
पुलिस द्वारा कडाई से पूछताछ के बाद बताया कि हमारा भाई/मामा जितेन्द्र जो सरकारी ठेका पर जे सी बी चलाते थे तथा हम भी वही काम करते थे, जितेन्द्र की भोजराज से दोस्ती थी किन्तु किसी बात को लेकर भोजराज ने जितेन्द्र को खाने में जहर देकर मार दिया और हमें बिना बताये उसका अन्तिम संस्कार कर दिया, अपने भाई/मामा की मौत का बदला लेने के लिए 30, जुलाई की शाम को हम भोजराज को सरकारी अंग्रेजी शराब की ठेके पर लेकर गये, उसे शराब पिलाई और खाना खिलाया और पूरे नशे में होने पर उसे मोटर साइकिल पर बीच में बैठाकर उसके सिर में पत्थर मारा, उसकी लाश को छिपाने के लिए पुट्टी भरे प्लास्टिक के थेले में गमछे से कमर में बांधकर गंगा में फैक दिया और पकड़े जाने के डर से अपने मोबाइल और मोटर साइकिल को अपने गाँव वध पुरा छोड़ आये, पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी बताई जाती है!