फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :-
सपा नेता जीतेंद्र सिंह यादव द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे को पुलिस ने जांच के बाद किया स्पंज(खत्म)

पुलिस द्वारा की गई विवेचना में सपा नेता द्वारा लगाए आरोप पाए गए असत्य
बीती 29 जुलाई को सपा नेता जितेंद्र सिंह यादव के द्वारा अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए दो नामजद लोगों खिलाफ दर्ज कराया गया था मुकदमा
थाना मऊदरवाजा पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगदीश वर्मा को सौंपी गई थी जांच
पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया कि गहनता से जांच पड़ताल करने के बाद मामले में नहीं मिला कोई साक्ष्य
पुलिस के अनुसार भय व संदेह के आधार पर डॉ जितेंद्र यादव द्वारा पंजीकृत कराया गया था मुकदमा
पुलिस विवेचना में यह भी सामने आया कि मुकदमे में नामित आदिल खान पूर्व में ATS सिक्योरिटी कंपनी के माध्यम से सपा नेता जितेंद्र सिंह यादव का रहा है P.S.O