जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने कावड़ यात्रा को लेकर दिए सख्त निर्देश
डीएम ने सम्पूर्ण जनपद को 5 जोन, 18 सेक्टर में बांटते हुए लगाई अधिकारियों की ड्यूटी
कावड़ यात्रा सहित आगामी त्योहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सौंपी जिम्मेदारी

एटा, । जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने श्रावण मास में कावड़ यात्रा, मोहर्रम, रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु जिले को पांच जोन एवं 18 सेक्टर में विभाजित करते हुए मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई। डीएम ने समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि हैं कि वे कावड़ यात्रा हेतु शुक्रवार, शनिवार, रविवार एवं सोमवार को अपने ड्यूटी स्थल पर रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करें, यदि कहीं कोई समस्या आए तो उच्चाधिकारियों को सूचित करेंगे। ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वालों पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
डीएम के आदेशानुसार जोन प्रथम में एसडीएम सदर शिव कुमार, क्षेत्राधिकारी कालू सिंह को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र, कोतवाली देहात, बागवाला एवं जोन द्वितीय में एएसडीएम रामनयन, क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह को थाना मारहरा, मिरहची, पिलुआ एवं जोन तृतीय में तहसीलदार चन्द्र प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार त्यागी को थाना बागवाला को थाना सकीट, मलावन, रिजोर एवं जोन चतुर्थ में क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खान, एसडीएम अलंकार अग्निहोत्री को थाना सकरौली, निधौलीकलां, अवागढ, जलेसर एवं जोन पंचम में एसडीएम मानवेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी मानवेन्द्र सिंह को थाना अलीगंज, जैथरा, राजा का रामपुर, नयागांव, जसरथपुर में जोनल मजिस्टेªेट, पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात किया है। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारियो को भी तैनात किया गया है, जो सौंपे दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।
डीएम ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके क्रम में सम्पूर्ण जनपद में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी पुनः एक बार चैक कर लें, कावड़ यात्रा के रूटों पर कावड़ यात्रियों हेतु लगाए गए सहायता शिविरों में बेहतर व्यवस्थाएं रहनी चाहिए। मेडीकल टीम आदि अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहें, जिससे कि कोई समस्या न आए। कावड़ यात्रियों के साथ शालीनता व्यवहार रखें तथा आवागमन सुचारू रखने के लिए निरंतर पेट्रोलिंग की जाए।