भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ संगठित होकर आंदोलन करेंगे मजदूर – किसान

भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ संगठित होकर आंदोलन करेंगे मजदूर – किसान


एटा।अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मलावन में बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि किसान मजदूरों नौजवानों के मुद्दों सहित भ्रष्टाचार एवं अत्याचार के विरोध में किसान, नौजवान, महिलाएं, छात्र, मजदूर संगठित होकर सड़कों पर आंदोलन करेंगे

उक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने कहा कि सभी विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है किसान, मजदूरों, नौजवानों को विभिन्न विभागों में उनके पढ़ने वाले कार्यों के नाम पर जमकर लूट की जा रही है जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है सबसे ज्यादा किसानों का काम तहसील मैं पढ़ता है तहसील कर्मियों के लिए वर्तमान समय में तहसील बहुत ही अच्छा लूट का अड्डा बन गई है जहां दिनदहाड़े पीड़ित किसान मजदूरों से खुलेआम लूट की जाती है इसकी शिकायत कोई सुनने वाला नहीं है वसीयत- बैनामा आदि की अमल्ड्रामत करानी हो, खसरा खतौनी की नकल निकलवानी हो पक्की पैमाइश करानी हो, खतौनी निकलवानी निकलवानी हो, हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाना हो, जमीन बंधक करवाना हो या बंधन मुक्त कराना हो, वारिसान प्रमाण पत्र, हैशियत प्रमाण पत्र वनवानहो, आदि कामों के नाम पर तहसील के अंदर दलालों का बोलबाला बुलंद है बिना रिश्वत के किसी भी आदमी का कोई काम नहीं किया जा रहा है जो व्यक्ति रिश्वत नहीं देता है उसे बेवजह सालों साल दौड़ाया जाता है इसलिए अब आवश्यकता है किसान मजदूर और जवान संगठित होकर के अपनी लाठी को मजबूत करते हुए संगठन की आगामी बैठकों में सहभागिता बढ़ाते हुए अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को मजबूती के साथ लड़े नहीं तो आने वाले समय में आम आदमी की लूट बहुत बड़े स्तर पर बढ़ जाएगी जिसे रोक पाना संभव नहीं होगा संगठन के साथ अनुभवी बुजुर्गों के साथ-साथ क्रांतिकारी नौजवानों को बड़ी संख्या में जोड़ने की आवश्यकता है संगठन को मजबूत नहीं किया जाएगा तब तक भ्रष्ट, निकृष्ट, दुष्ट अधिकारी कर्मचारी सुधारने का काम नहीं करेंगे चारों तरफ से प्रत्येक विभाग में लूट मची हुई है जिसको रोकने के गांव गांव मजबूत लठैतों की टोलियां तत्काल बानाने की आवश्यकता है।

राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री – राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी ने संयुक्त रूप से कहा जब तक संगठित होकर के सभी किसान मजदूर संगठन को मजबूत नहीं करेंगे तो आपको अपने अधिकार दुनिया की कोई भी ताकत नहीं दिलवा सकती है इसलिए सरकार द्वारा बनाई जा रही गलत नीतियों का विरोध करते हुए हमें अपने अधिकारों को पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए अन्यथा समाज का जो हिस्सा अपने अधिकारों के लिए आगे नहीं आता है उसके सारे अधिकारों को कुछ ही लोग लूट लेते हैं वहीं आबारा पशुओं के अत्याचार से किसान, मजदूर बहुत ही परेशान हैं इसलिए इन्हें तत्काल बन्द कराया जाना चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सोलंकी ने कहा किसान मजदूरों के बच्चों को शिक्षा के लिए जो सरकारी विद्यालयों को सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ हो नहीं सकता कि वहां इतना लंबा समय बीतने के बाद आज तक किताबें बच्चों को उपलब्ध नहीं कराई गई है बिना किताबों के बच्चे क्या पढ़ेंगे और अध्यापक क्या पढ़ाएंगे निश्चित रूप से ऐसे तमाम मुद्दों पर समाज और संगठन को संगठित रूप से व्यापक आंदोलन चलाने की जरूरत है इसलिए हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि कहीं ना कहीं संगठन को मजबूत करने के लिए क्षेत्र में निरंतर प्रयास करते रहे ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- संरक्षक यदुवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामनिवास वर्मा, जिला महासचिव ठाकुर अखंड प्रताप सिंह, जिला सचिव अशोक कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद जाटव, ग्राम प्रत्यक्ष ठा0 प्रदीप सिंह, डॉ बलबीर सिंह, प्रेम सिंह, आसाराम सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks