न्याय पंचायत स्तर पर गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु 14 अगस्त तक होगा विशेष कैम्पों का आयोजन
श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बनाए जायेंगे गोल्डन कार्ड, पांच लाख तक के इलाज की मिलेगी निशुल्क सुविधा
एटा,

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अवधेश कुमार बाजपेयी ने सूचित किया है कि सचिव उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु 25 जुलाई से अभियान शुरू हो चुका है, जो आगामी 14 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान जनपद के पंजीकृत 23901 श्रमिकों के 18169 अर्ह परिवारीजनों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है।
सीडीओ ने बताया कि बोर्ड मुख्यालय से प्राप्त विकास खण्डवार, नगर निकायवार सूची मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, डिस्ट्रिªट मैनेजर, सी0एस0सी0 एवं ई डिस्ट्रिªट मैनेजर, एटा को सॉफ्ट कॉपी एक्सल सीट में प्रेषित की जा चुकी है। न्याय पंचायत स्तर पर संबंधित निर्माण श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु उकत अवधि में विशेष कैम्पों का आयोजन किया जाना है। बोर्ड के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के डाटा को राशन कार्ड से लिंक किया जा चुका है।
सीडीओ ने गोल्डन कार्ड बनाए जाने हेतु नामित किए गए कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वे अपने आवंटित प्रत्येक न्याय पंचायत में संबंधित पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से मोबाइल पर अवगत करायें कि वे नियत अभियान तिथि में कैम्प आयोजन में उपस्थित होकर अथवा नजदीकी जन सुविधा केन्द्र, राशन डीलरों, वी0एल0ई0 एवं आरोग्य मित्र के यहॉ से अपना आयुष्मान कार्ड, गोल्डन कार्ड अभियान अवधि में आवश्यक बनवा लें। समस्त सी0एस0सी0 मैनेजर विशेष ध्यान रखें कि निर्धारित अभियान में कैम्प स्थलों पर यदि अतिरिक्त वी0एल0ई0 की आवश्यकता पड़ती है, तो शीघ्र अतिरिक्त वी0एल0ई की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगें।
जिला सूचना कार्यालय, एटा