
25000 का इनामियां शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल.
कासगज।तीन दिन पूर्व कासगंज के हुल्का मोहल्ले में 65 वर्षीय व्यक्ति सुबोध कुमार पुत्र सुरेश चन्द शर्मा की हत्या के अभियुक्त राजा पुत्र नत्थू सिंह शाक्य 20 वर्ष की फरारी के बाद पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति के द्वारा 25000 के इनाम की घोषणा के बाद आज रात्रि 10 बजे के लगभग हजारा नहर के पास काशी राम आवासीय कालोनी के करीब सीओ दीप कुमार पन्त के नेतृत्व में गश्त कर रही सर्विलांस टीम, एवं स्थानीय पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में युवक के पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पडा जिसकी पहिचान राजा के रूप में हुई, पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति भी घटना स्थल पर पहुँच गए. उक्त युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है, अपराधी के पास से एक तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस और 03 खोखे और एक बिना न. प्लेट की मोटर साइकिल बरामद हुईं बताई जाती है.
.