भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे के निर्देशन में उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर संगठन के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम सौंपा ज्ञापन

कासगंज जनपद में आज दिनांक 31 जुलाई को केंद्रीय कैंप कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कुलदीप पांडे जी की मौजूदगी में केंद्र सरकार की किसान कानून वापसी के समय किसानों से किए गए वादाखिलाफी को लेकर हजारों किसानों के साथ केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी कि और किसानों की समस्याओं को लेकर शिकायतपत्र व राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा और किसानों की समस्याओं से संबंधित शिकायत पत्र पर भी उच्चाधिकारी जल्द से जल्द निस्तारण करें नहीं तो हमें मजबूर होकर जिले में एक बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा ।