शहीद ऊधम सिंह की शहादत दिवस पर किसानों ने निर्णय लिया कि 08 अगस्त को विधुत फीडर का घेराव एवं 10 अगस्त को एटा कलक्ट्रेट पर पंचायत कर सिंचाई विभाग का घेराव होगा

आपको अवगत कराना है कि शहीद ऊधम सिंह की शहादत दिवस पर संयुक्त किसान मोर्चा उ0 प्र0 के सहयोगी किसान संगठनों सहित अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा उ0 प्र0 के सभी जनपदों में प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है उक्त ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि 9-10 दिसंबर 2021 को केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून की वापिसी, बिजली कानून 2020 की वापिसी, पराली कानून वापिसी की घोषणा एवं एम एस पी गारंटी कानून पर कमेटी सहित अन्य मांगों को लेकर दिल्ली में चले आंदोलन को देश के सभी किसान संगठनों ने सरकार के आश्वासन के आधार पर स्थगित कर दिया था परंतु आज सात माह बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार ने अधिकांश वायदों पर कोई अमल किसान, मजदूर के हक में नहीं किया है अपितु वायदा खिलाफी कर किसान, मजदूर, नौजवानों का शोषण करने पर तुली है। इस वजह से किसान, मजदूर, नौजवानों में काफी आक्रोश व्याप्त है आज दिनांक 31-07-2022 को उत्तर प्रदेश के जनपद मुख्यालयो पर किए गए प्रदर्शनों में निम्नलिखित मांगों को प्रमुख रूप से उठाया गया उक्त प्रदर्शन के क्रम में जनपद एटा के ब्लॉक सकीट के गांव देवपुरा – पुरसारी में बैठक कर शहीद ऊधम सिंह की शहादत दिवस पर श्रध्दासुमन अर्पित कर क्षेत्रीय किसानों के मुद्दों पर चर्चा की गई उपस्थित किसानों ने अवगत कराया कि सोंहार माईनर की खंदी कटने से माईनर की मिट्टी एवं जल बेबर फीडर में जा रहा है जिसकी काफी मांग करने के बाद भी विभाग ने सही नहीं कराया है बल्कि उल्टे किसानों को नोटिस देकर डराया जा रहा है उक्त माईनर का किसान नेताओं ने मोके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण भी किया एवं गांव सफाई कर्मचारी के द्वारा नियमित सफाई न करने, विधुत सप्लाई न मिलने, रास्तों का निर्माण न होने आदि मुद्दों को उठाया गया जिस पर सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि 08 अगस्त को विधुत फीडर पर प्रदर्शन किया जाएगा एवं 10 अगस्त को 10 बजे से एटा कचहरी स्थित धरना पर पंचायत कर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय का घेराव किया जाएगा बैठक के अंत में कोतवाल मलावन राजीव कुमार जी को ज्ञापन सौंपा।
उक्त ज्ञापन में निम्नलिखित मांगो को प्रमुख रूप से उठाया गया – :- एम0 एस0 पी0 गारंटी कानून बनाकर किसानों को दूध फल सब्जी अनाज का लाभकारी मूल्य दिलाया जाए, देश के नौजवानों के भविष्य एवं देश की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अग्निपथ अग्निवीर योजना को रद्द किया जाए, सरकार द्वारा वायदा खिलाफी कर किसानों के निजी नलकूपों पर जबरन मीटर लगाए जा रहे हैं उन्हें बंद किया जाय, किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों को 50 लाख रुपए प्रति परिवार मुआवजा दिया जाए एवं किसानों पर लगाए गए मुकद्दमे वापस लिए जाएं, गन्ना किसानों का ब्याज सहित तत्काल भुगतान कराया जाए, छुट्टा जानवरो से किसानों की फसल को बचाने हेतु पशुवाडे बनवाए जाए एवं पशुओं से हो रहे नुकसान का पीड़ित किसानों का मुआवजा दिलाया जाए, उ0 प्र0 को सूखाग्रस्त घोषित कर प्रभावित शत प्रतिशत किसानों को मुआवजा दिलाया जाए, किसान मजदूर को कर मुक्त डीजल – पेट्रोल – गैस – घरेलू बिजली उपलब्ध कराई जाए, किसानों के सभी प्रकार के ऋण एवं बिजली विभाग के बकाया को माफ किया जाए, मनरेगा को कृषि से जोड़ते हुए सरकार द्वारा मजदूर भाईयो को किसानों को कृषि कार्य हेतु निशुल्क उपलब्ध कराया जाए, किसानों को के सी सी – ट्रैक्टर आदि के रूप में 10 लाख तक के ऋण को ब्याज मुक्त दिलाया जाए, महगाई को देखते हुए किसानों को दूध का मूल्य 100 रुपए प्रति लीटर दिलाया जाए, किसान,मजदूरों की साइकिल- मोटरसाइकिल से होने वाले हादसों को बचाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग – राज्य राजमार्ग – ग्रामीण क्षेत्र की सभी सड़को के फुटपाथों को साफ कराकर समतल कराया जाए, निजी नलकूपों को 24 घंटे निशुल्क विद्युत सप्लाई दिलाई जाए, सभी नहर रजवाहो में वर्षभर टेल तक पानी उपलब्ध कराया जाए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, प्रदेश सचिव बबलू नागर, जिलामहासचिव ठा0 अखंड प्रताप सिंह, जिलासचिव अशोक कुमार सिंह, जिलाउपाध्यक्ष रामनिवास वर्मा, डॉ0 बलबीर सिंह, राजेन्द्र सिंह प्रधान, कुलदीप सिंह, हरिनंदन सिंह, रामकेश सिंह, अनोज कुमार, सोमेन्द्र सिंह, लायक सिंह यादव, मानिक सिंह, सोनू यदुवंशी, ब्रजमोहन सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।