कूड़े के ढेर में मिले पुष्टाहार के एक हजार खाली रेपर, रिपोर्ट योगेश मुदगल

कूड़े के ढेर में मिले पुष्टाहार के एक हजार खाली रेपर, रिपोर्ट योगेश मुदगल

निधौली कलां/एटा। निधौली कलां कस्बे में बच्चों और गर्भवतियों को बांटे जाने वाले पुष्टाहार के करीब एक हजार खाली रेपर कूड़े के ढेर में मिले। इन्हें उठाकर शिकायत करने के लिए नगर पंचायत चेयरमैन कलक्ट्रेट पहुंच गए। शनिवार को सुबह नगर पंचायत में सफाई कर्मचारियों द्वारा हलवाई चौक पर सफाई की जा रही थी। उसी दौरान कर्मचारियों को करीब एक हजार दाल के रेपर और 20 रिफाइंड के रेपर पड़े मिले।
दाल के रेपरों पर निर्माण तिथि मार्च 2022 और रिफाइंड के रेपरों पर जुलाई 2022 पड़ी हुई थी। कर्मचारियों ने सूचना चेयरमैन देवलाल लोधी को दी। चेयरमैन ने सभी रेपर को उठवा लिए। कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल को मामले की जानकारी दी। घोटाले का शक जताते हुए विभागीय अधिकारियों पर सवाल खड़े किए।
बचपन वाला लूडो गेम खेल कर जीतो 10 लाख तक कैश प्राइज! अभी ट्राई करो!

निधौली कलां की सीडीपीओ सोनी का कहना है कि मार्च माह का राशन वितरण 15 जुलाई को किया गया है। लेकिन संदेह इस बात का है जब रेपरों पर पैकिंग तिथि 15 जुलाई की है तो उसी दिन राशन कैसे वितरित हो सकता है।
जनप्रतिनिधि को जो रेपर मिले हैं, उस पर तिथि जुलाई की है। उस पैकिंग से मार्च माह का राशन वितरण किया गया है। अगर मार्च माह की पैकिंग का रिफाइंड लाभार्थी को देंगे वह जुलाई माह में एक्सपायरी हो जाएगा। हो सकता है सफाई के दौरान रेपर एक जगह एकत्रित किए गए हों।
संजय सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks