दो लाख की धोखाधड़ी में जिपं सदस्य के पति और बेटों पर मुकदमा, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।दो लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य के पति और बेटों पर एफआईआर दर्ज हुई…
दो लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य के पति और बेटों पर एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप लगाया है कि रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोपियों ने दुकान बनाने के नाम पर रुपये लिए थे। पीड़ित ने डीआईजी का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज हुई है।
जिला मैनपुरी थाना कुरावली के गांव दीन नगरिया उर्फ शरीफपुर निवासी लाल सिंह ने थाना सकीट में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जिला पंचायत सदस्य विनीता यादव के पति राजेश यादव निवासी मोहल्ला रैवाड़ी थाना सकीट और उनके दो बेटों ने तीन साल पहले सकीट में दुकान बनवाने के नाम पर दो लाख रुपये लिए थे। रुपये मांगने पर वे आनाकानी करने लगे। आरोप है कि कुछ दिन पहले जब उन्होंने रुपये वापस लेने के लिए दबाव बनाया तो उन पर हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस को जानकारी देने के बावजूद इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने डीआईजी से जाकर शिकायत की। डीआईजी के आदेश पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सकीट पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष थाने में शिकायत करने नहीं आया है। सकीट पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजनैतिक षड़यंत्र में यह मामला दर्ज कराया गया है। लालसिंह के भतीजे ने मेरे यहां से ईंट ले जाने के लिए पैसा जमा कराया था। वह ईंट ले गए। इससे पहले पुलिस उच्चाधिकारी इस मामले में जांच कर चुके हैं। जांच में कोई दोषी नहीं मिला।
राजेश यादव, भाजपा नेता