वाह रे बिजली विभाग …
मारहरा में कार्यमुक्ति के बाद काम कर रहे कर्मचारी

एटा । अनदेखी कहें या सेटिंग का खेल, जो कार्यमुक्ति के बाद भी काम कर रहे हैं बिजली कर्मचारी । अजीबो गरीब मामला जनपद एटा के कस्बा मारहरा का हैं जहाँ बीते दिन लाहपरवाई के चलते एक क़ाबड़िया पोल पर लटकते तार की चपेट में आने से अचेत हो गया । नतीजा जेई निलंबित और पाँच लाइन मैन कार्यमुक्त किये गये । लेकिन हैरत की बात हैं कि उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यमुक्त करने के बाबजूद भी बिजली कर्मचारी बदस्तूर कार्य करते देखे जा रहे हैं ।