विपिन कुमार पाण्डेय
दैनिक क्यूँ न लिखूँ सच
ब्लाक रिपोर्टर………..
एल एस पब्लिक स्कूल रामपुर कलां खुटार में वरुण पाण्डेय बने टॉपर,सभी बच्चों को किया गया समानित
ब्लॉक खुटार स्थित एल एस पी पब्लिक स्कूल रामपुर कलां में कक्षा 10 के स्कूल टॉपर्स वरुण पाण्डेय 97.80%,द्वितीय
सुमनप्रीत कौर व जसनदीप कौर 81.40%, तृतिय अमन कुमार मिश्रा, रिषभ रस्तोगी 77.60% व कक्षा 12 के छात्र जगदेव सिंह 81.5%, अर्शप्रीत सिंह 81.0% व छात्रा पवनदीप कौर 80.% को स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एस के वर्मा ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया
![]()
इस अवसर पर स्कूल स्टाफ में पवन वर्मा,विशाल पाण्डेय अन्य स्टाफ अभिभावक विनय कुमार पाण्डेय, शाश्वत , विनीत पाण्डेय आदि मौजूद रहे।