
एटा– थाना जलेसर पुलिस द्वारा सट्टा लगाते हुए 630 रूपये एवं पेन व डायरी सहित एक सटोरिया किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अवैध जूआ एवं सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा एक सटोरिए नेमीचंद को सट्टा लगाते हुए 630 रूपए व पेन, डायरी सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना जलेसर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी
- 630 रूपए एवं पेन, डायरी गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
- नेमीचंद पुत्र मक्खन लाल निवासी मोहल्ला गोलाकुआं थाना जलेसर एटा। गिरफ्तार करने वाली टीम
- उप निरीक्षक श्री जेपी अशोक
- आरक्षी ओमवीर
- आरक्षी देवेंद्र।