
एटा – थाना मिरहची पुलिस को मिली सफलता, मिरहची पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के मामले वाछिंत चल रहे पति-पत्नी गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर श्री राघवेन्द्र सिंह राठौर के कुशल नेतृत्व में वारंटी तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 25.07.2022 को थाना मिरहची पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना मिरहची पर पंजीकृत मुअसं- 65/22 धारा 147, 323, 304, 504 भादंवि में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
- श्यौराज पुत्र अमर सिंह
व उसकी पत्नी निवासीगण बुरहनाबाद थाना मिरहची एटा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ०नि० जवाहर सिंह धाकड़
- का० अरबाज खान
- का० अमित कुमार
- महिला कांस्टेबल कुमारी पिंकी