
राज्य महिला आयोग की सदस्य को अपनी अपनी व्यथा सुनाती पीड़िताएं,
–महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए:-रामसखी कठेरिया।
एटा,
लोक निर्माण विभाग एटा के गेस्ट हाउस में राज्य महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया ने पीड़ित महिलाओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना, और उनसे लंबी पूछताछ करते हुए गंभीर प्रकरणों पर जिला प्रशासन व पुलिस को निर्देश दिये कि महिलाओं के गंभीरता प्रकरणों पर तत्काल पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए,जिले में कहीं भी किसी प्रकार की कोई भी महिला जिले में पीड़ित है तो उसे जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। क्योकि “मिशन शक्ति”सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इसका पालन हर हाल में होना चाहिए।
इसी तरह का एक प्रकरण ग्राम फफोतू कि पीड़िता ने सामूहिक दुराचार को लेकर अपनी व्यथा सुनाई ,उसने कहा कि पिछले दो-तीन माह से लगातार उसका उत्पीड़न हो रहा है और पुलिस ने उसके आज तक उससे पूछताछ भी नहीं की है। पीड़िता थक हार कर न्यायालय की शरण में पहुंची है । ऐसा ही प्रकरण कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम कुठिला लायकपुर का सामने आया है, नाबालिक बालिका के साथ बहला-फुसलाकर भगा ले जाना और उसके साथ दुराचार जैसी स्थिति पैदा होना गंभीर विषय है। इसी के साथ थाना मलावन क्षेत्र की महिला ने अपने पुत्र की हत्या के संबंध में निष्पक्ष जांच के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़िता अनीता देवी ने कहा कि उसके पुत्र की आज तक पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही है। और अब तो उसे जिले की पुलिस से भरोसा ही उठ गया है। इसलिए वह महिला आयोग की शरण में है। अगर आयोग गंभीरता से इस प्रकरण पर विचार करें और किसी अन्य स्थान से इस प्रकरण की जांच कराएं तो मुझे न्याय मिल सकता है । इसी तरह महिला आयोग की सदस्य ने अन्य कई एक महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए उपस्थित पुलिस अधिकारियों से प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उनके निराकरण के लिए निर्देशित किया है और कहा है कि जिला प्रशासन और पुलिस महिलाओं के प्रकरण पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उनको न्याय दिलाएं, और अपराधियों को उनकी जगह भेजा जाए।
इस अवसर पर जिला
प्रोबेशन अधिकारी यश कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी सिटी कालू सिंह, महिला थाना प्रभारी, के साथ साथ बालकल्याण समिति के शुखवीर सिंह अपनी टीम सहित मौजूद रहे।