
एटा- थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता, बाल अपचारी लूटे गये मोबाइल सहित गिरफ्तार।
जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस द्वारा थाना जैथरा पर पंजीकृत मुअस०- 257/2022 धारा 392 भादवि० से संबंधित बाल अपचारी को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
- व०उ०नि० श्री अजब सिंह
- का० सतेन्द्र कुमार
- का० कृष्णगोपाल
- का० विवेक कुमार।