स्वराज ब्रेकिंग एटा….
साहब, दबंग महिला मेरे मकान पर कब्जा करने के लिए हथकंडे अपना रही, कोई अफसर नहीं कर रहा कार्रवाई
लालची महिला अपनी दबंगई के बल पर वर्ष 1993 से निर्मित मकान पर जबरन अवैध कब्जा करने की जुगत लगा रही है

एटा/जलेसर- कोतवाली अवागढ़ अंतर्गत गाँव खटोटा अंतर्गत एक महिला का आतंक चर्चा का विषय बना हुआ है जो कि दूसरे के मकान पर बदनियती से अवैध कब्जा करने की ठान बैठी है। तहसील जलेसर अंतर्गत विकास खण्ड एवं थाना अवागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खटौटा में कायम सिंह पुत्र गुलजारीलाल ने सन 1993 में बनारसी पुत्र सुम्मेर से प्लाट ख़रीद लिया था। उसके बाद पात्रता के आधार पर कायम सिंह को सरकारी आवास मिला तभी बर्ष 1993 में खरीदे हुए प्लाट पर कायम सिंह ने मकान बना लिया उसके बाद आपको जानकारी के लिए बता दें, कि इस वर्ष बनारसी का निधन होगया। निधन के बाद बनारसी की पुत्री कंठ श्री पत्नी बालटटर हाल निवासी धौर्रा जनपद आगरा की निवासी है जो लालचवश अपनी दबंगई का प्रयोग करते हुए कायम सिंह के मकान पर अवैध कब्जा करना चाह रही है। क़ायम सिंह ने इंदिरा आवास योजना के तहत इस खरीदे हुए प्लॉट में सरकारी आवास का निर्माण कराया हुआ है। जब तक बनारसी लाल पुत्र सुम्मेर सिंह जिन्दा रहे तब तक इनकी पुत्री कंठश्री चुप रही गाँव मे भली भाँति आती-जाती है जैसे ही पिता बनारसी का निधन हुआ वैसे ही कंठश्री के तेबर बदलने लगे तब उसकी बेटी कंठ श्री इस मकान पर विरोध जताते हुए अपना मालिकाना हक बताने की बात कर रही है। वाइरल वीडियो के अनुसार ग्रामीणों ने बताया है कि कायम सिंह ने रुपये देकर यह प्लॉट बनारसी लाल से खरीदा था। अब बनारसी लाल के मरने के बाद उसकी बेटी कंठ श्री बेवज़ह विरोध पैदा करने का काम कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार इस निर्मित प्लॉट पर क़ायम सिंह का ही मालिकाना हक बनता है। पीड़ित क़ायम सिंह इस प्रकरण से काफ़ी परेशान है और शासन प्रशासन से अपने साथ न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है।