
एटा – थाना अलीगंज पुलिस तथा जनपदीय स्वाट व आबकारी टीम की संयुक्त छापेमारी, अवैध रूप से रिफिलिंग को लाया गया 1440 लीटर अल्कोहल, 01 लीटर केरोमल तथा भारी मात्रा में रैपर व ढक्कन बरामद, मौके से दो शराब तस्कर गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब की बरामदगी व शराब माफियाओं की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना अलीगंज पुलिस तथा जनपदीय स्वाट व आबकारी टीम द्वारा दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर मौके से 1440 लीटर अल्कोहल, एक लीटर केरोमल, 4920 रैपर गुड इवनिंग तथा 03 हजार ढक्कन मार्क वेव डिस्टलरी अलीगढ एवं नगदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 15.07.2022 को थाना अलीगंज पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम व आबकारी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही में थाना अलीगंज क्षेत्रांतर्गत कस्बा अलीगंज में मदन लाल बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में अवैध रूप से लाए गए अल्कोहल का भंडाफोड़ कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 40-40 लीटर की प्लास्टिक की 36 केनों में भरा 1440 लीटर अल्कोहल, एक लीटर केरोमल, 4920 रैपर गुड इवनिंग तथा 03 हजार ढक्कन मार्क वेव डिस्टलरी अलीगढ एवं जामातलाशी में 3030 रुपए बरामद किये गये है। इस प्रकार इस अवैध धन्धे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये अवैध रूप से शराब तैयार कर उ0प्र0 राज्य में बेचने हेतु अधिक शराब बनाकर एवं उस पर रैपर, होलोग्राम तथा ढक्कन लगाकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को नुकसान पहुँचा रहे हैं। इस संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अलीगंज पर *मुअसं- 212/2022 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम* पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही प्रकाश में आए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-
- शिवपाल उर्फ सौपाल पुत्र मिट्ठू लाल निवासी मोहल्ला बालकिशन थाना अलीगंज जनपद एटा।
- उदयवीर पुत्र रूम सिंह निवासी अकबरपुर कोट थाना अलीगंज एटा। प्रकाश में आए अभियुक्तों का नाम पता-
1- गुंजन उर्फ पंकज पुत्र मास्टर सिंह निवासी ग्राम केल्टा थाना अलीगंज एटा।
2- अवनीश पुत्र शिवपाल
3- सुनील पुत्र शिवपाल निवासी गण मोहल्ला बालकिशन थाना अलीगंज एटा बरामदगी
1- 1440 लीटर अल्कोहल
2- 4920 रेपर गुड़ इवनिंग
3- 03 हजार ढक्कन मार्क वेव डिस्टलरी अलीगढ
4- एक लीटर केरोमल
5– 3030 रुपए
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
- उपनिरीक्षक श्री अनिल कुमार
- आरक्षी अनिल कुमार
3.आरक्षी प्रिंस कुमार - महिला आरक्षी मनीषा
- चालक मनीष कुमार
6.जनपदीय स्वाट एवं आबकारी टीम