सराहनीय कार्य
परिवार परामर्श केंद्र-जनपद एटा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज दिनांक

03.07.2022 को 02 परिवारों को मिलाकर एक कराया गया, पहला मामला सविता पुत्री कुंवर पाल निवासी गांव पचेयी थाना मलावन ज़िला एटा व उसके पति राधेश्याम पुत्र शिवचरण निवासी गांव बाटी थाना जेत ज़िला मथुरा का है ,दोनों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, आज दोनो पक्षों को बुलाकर उनके गिले शिकवे दूर कराकर फिर से मिला दिया गया, दूसरा मामला नीरज देवी पुत्री होरीलाल गांव फाजिलपुर थाना जलेसर एटा व उसके पति वीरपाल पुत्र साहब सिंह निवासी इसेपुर थाना सिकन्दराराऊ ज़िला हाथरस का है, दोनों ही शादी के बाद अलग अलग रह रहे थे, आज दोनों को बुलाकर एक किया गया, आज की बैठक में महिला थाना प्रभारी नंदिनी सिंह, काउंसलर अकरम खान, अशोक कुमार के अलावा हैड कांस्टेबल मिथलेश कुमारी, मीना रानी,कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल सुधा व पूजा यादव के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।