एटा ~ जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य डीआईजी अलीगढ़ रेंज ने किया एटा का दौरा
जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं मीडिया बन्धुओं के साथ आयोजित की गोष्ठी, शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं आपसी प्रेम, भाईचारा कायम रखने व कानून व्यवस्था बनाए रखने में की सहयोग की अपील
आज दिनांक 14.06.2022 को पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री दीपक कुमार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के साथ जनपद के थाना मारहरा में जनपद के समस्त धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी, गोष्ठी के दौरान विगत शुक्रवार को प्रदेश में हुई घटनाओं के परिपेक्ष्य में शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने व सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने एवं भ्रान्तियों से दूर रहने की अपील की गयी। साथ ही कहा गया कि ऐसे अराजकतत्व जो शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेंगे उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
तत्पश्चात पुलिस उप महानिरीक्षक श्री दीपक कुमार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह एवं जिलाधिकारी एटा श्री अंकित अग्रवाल के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार में क्रमशः जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनसे जनपद में शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने व साथ मिलकर जनता की समस्याओं का निस्तारण व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई । इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री दीपक कुमार द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकार बंधुओं से उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना गया, साथ ही उनके समयबद्ध निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी नगर श्री कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर खान, क्षेत्राधिकारी सकीट श्री सुनील कुमार त्यागी, क्षेत्राधिकारी सदर श्री राघवेन्द्र सिंह राठौर, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक श्री विक्रांत द्विवेदी तथा अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।