
दिग्गज सपा नेता जुगेन्द्र इनामियाँ घोषित
एटा |
गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे एटा से सपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिहं यादव की मुशीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं पूर्व की अपनी सपा सरकार में थाना कार्यालय से लेकर बड़े बड़े अधिकारियों को थरथरा देनें बाले जुगेन्द्र सिहं यादव वर्तमान योगी सरकार में पुलिस से बचनें के हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन पुलिस हैं कि पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही, नतीजा एक के बाद एक कार्यवाई के तहत जुगेन्द्र सिहं पर कानून का शिकंजा कसा जा रहा हैं | जिसके तहत न सिर्फ कई अबैध सम्पत्तियों को ध्वस्त किया गया बल्कि कई संगीन मुकदमें भी दर्ज किये गये | इतना ही नहीं जुगेन्द्र सिहं यादव की गिरफ्तारी न होनें पर उनके आवास पर नोटिस वारंट चस्पा किये गये लेकिन इसके बाद भी जब जुगेन्द्र ने आत्म समर्पण न करके फरार रहना ही मुनासिब समझा तो उन्हें इनामियाँ अपराधी घोषित करते हुये 25 हजार का इनाम रख दिया | हालांकि पुलिस सूत्रों की माने तो जुगेन्द्र सिहं यादव ने पूर्व की अपनी सपा सरकार में गरीब कमजोरों पर अत्याचार कर उनकी भूमि पर कब्जे किये बताये, बताते हैं कि जुगेन्द्र सिहं यादव और अलीगंज से तीन बार विधायक रहे उनके भाई रामेश्वर सिहं व अन्य परिजनों पर तमाम मुकदमे दर्ज हैं | बताते हैं कि कई दिनों से फरार रामेश्वर सिहं यादव को एटा व आगरा की पुलिस ने बीते दिनों आगरा से गिरफ्तार कर लिया लेकिन जुगेन्द्र सिहं यादव को पुलिस पकड़ने में असमर्थ रही तो उन पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया |