शस्त्र धारक अपना तीसरा शस्त्र 20 जून तक प्रत्येक दशा में जमा कराएं

एटा। प्रभारी अधिकारी शस्त्र/अपर जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार ने सूचित किया है कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनपद में ऐसे शस्त्रधारक जिनके पास तीन शस्त्र है। वे शस्त्र कार्यालय कलक्ट्रेट में आगामी 20 जून तक अपना तीसरा शस्त्र यथाशीघ्र जमा कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध शासन के आदेशों का उल्लंघन करने के संबंध में वैधानिक कार्यवाही करते हुए शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए शस्त्र धारक स्वयं जिम्मेदार होंगे।