
एटा जनपद की अग्रणी सामाजिक संस्था राष्ट्रीय जागरूक जन समिति के प्रथम महामंत्री स्व.श्री राघवेंद्र कुमार गुप्त एड. की जयन्ती पर उनकी पुण्य स्मृति में राष्ट्रीय जागरूक जन समिति द्वारा प्रेमनगर एटा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त संघचालक राजपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे एवं समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ शिक्षाविद् विजितेंद्र कुमार गुप्त एड. ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक एटा विपिन वर्मा’डेविड’,चौथी दुनिया राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के प्रधान सम्पादक प्रवीन चौहान एवं वीरता पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत डी.आई.जी. पी.एस.राजौरा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।कवि सम्मेलन में देश के वरिष्ठतम गीतकार सोम ठाकुर ने सस्वर काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।उनकी रचना “लौट आओ मांग के सिन्दूर की सौगंध तुमको -नैन का सावन नैन का सावन निमंत्रण दे रहा है” श्रोताओं द्वारा बहुत पसंद की गयी। और “वहीं प्रख्यात गीतकार रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी के गीत”राजनीति की मंडी बड़ी नशीली है ,इस मंडी में सबने मदिरा पी ली है” पर उपस्थित श्रोताओं ने तालियों की धुन से भरपूर संगत दी।इनके अतिरिक्त हास्य कवि पदम अलबेला,सुरेश चौहान’नीरव’सतीश मधुप,राजेश चन्द्र जैन,कु.अपराजिता सिंह एवम् सुरेश चौहान नीरव ,अजय अटल,शशीभूषण शर्मा’चेतन’देवेन्द्र दीक्षित ‘ आदि कवि एवम् कवित्रियों ने भोर की पहली किरण तक काव्य पाठ किया।अतिथियों तथा उपस्थित कवियों का स्वागत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राहुल गुप्त एड.,महामंत्री मानवेंद्र गुप्त एड.,समिति के पदाधिकारी डा.जितेन्द्र शर्मा,रवीन्द्र यादव,मदन कुमार यादव,राकेश भदौरिया,मुकीदुल रहमान पूर्व सभासद,विजय गुप्ता बंटी आदि ने किया।इस अवसर पूर्व ज़िलाध्यक्ष भाजपा डा.दिनेश वशिष्ठ,भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता,डा.संजीव पाण्डेय,डा.मनोज गुप्ता,वरिष्ठ पत्रकार राकेश भदौरिया, आलोक गुप्ता आढ़ती,बृजेंद्र गुप्ता(बब्बू),अनिल गुप्ता,असरार अहमद,मो.शादाब रहमान,दिलीप गुप्ता,डा.राजेन्द्र सिंह सोलंकी,किशोर कुमार सिंह, असरार अहमद, शैलेन्द्र उपाध्याय, सुनील मिश्रा, चन्द्रमणि भारद्वाज,मोहित जैन सहित सैकड़ों की संख्या में एटा एवं कासगंज ज़िले के सुधी श्रोता कार्यक्रम में उपस्थित थे।