
उत्तर प्रदेश खत्री सभा ने वैवाहिक परिचय लखनऊ में चौक क्षेत्र में कराया जिसमें लगभग 500 लोगों ने परिचय सम्मेलन की सदस्यता ली उत्तर प्रदेश खत्री सभा के प्रदेश अध्यक्ष अचल मल्होत्रा जी ने बताया लगभग 500 फॉर्म भरे जा चुके हैं पूरे उत्तर प्रदेश के लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं तथा और भी प्रांत के लोग कार्यक्रम में आए हैं मुख्य रूप से कार्यक्रम में पूर्व मंत्री लखनऊ मध्य क्षेत्र के विधायक रविदास मल्होत्रा शामिल हुए आंचल मल्होत्रा ने बताया वैवाहिक परिचय होने के बाद जो भी शादी तय होती है उसको संस्था अपने खर्चे पर कराती है पूछने पर क्या सरकार से कोई सहायता लेते हैं तो अचल जी ने बताया संस्था द्वारा ही पैसा एकत्र करके शादी कराई जाती है शादी में जो भी खर्चा आता है वह संस्था द्वारा किया जाता है रविदास मेहरोत्रा जी ने कहा जिनके पास नौकरी देने की व्यवस्था है वह खत्री समाज के लोगों को नौकरी दे जिससे बेरोजगारी दूर हो तथा बढ़-चढ़कर खत्री समाज के लोगों को आगे बढ़ाने में सहयोग करें कार्यक्रम में काफी लोग जगह जगह से आए और कार्यक्रम का हिस्सा बने