
लोक सभा क्षेत्र आजमगढ़ के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद माननीय धर्मेन्द्र यादव जी के समर्थन में विधान सभा क्षेत्र गोपालपुर के सपा कार्यालय नसीरपुर में बाबा साहब वाहिनी के पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई|बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व आलापुर के विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी रहे|बैठक की अध्यक्षता बाबा साहब वाहिनी के विधान सभा अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश भारती ने किया|संचालन सपा नेता श्री उमेश गौतम ने किया| बैठक में लोक सभा के उप चुनाव के प्रत्याशी माननीय धर्मेन्द्र यादव को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए रणनीती बनाई गई|बैठक में पदाधिकारी मौजूद रहें|बैठक में गोपालपुर के विधायक माननीय नफीस अहमद,पूर्व विधायक माननीय भगेलूराम,सपा नेता गया यादव,के पी सोनकर एडवोकेट,मदन यादव,आशू सिंह,वंश बहादुर,अजय गौतम,रमाकांत यादव,नरसिंह भारती,छोटेलाल गौतम,सुरेंद्र कुमार,रामप्रीत राव,शिवशंकर भारती,अनिल भारती,बाकेलाल गौतम,अरुण जैसवारा,अशोक भारती,अन्नू कन्नौजिया आदि मौजूद रहें|