
नगर विकास ऊर्जा मंत्री ने गौशाला एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण!
कासगंज।नगर विकास, शहरी समग्र,, नगरीय रोज गार, एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग के मंत्री ए. के शर्मा ने एवं महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री प्रतिमा शुक्ला ने गौशाला एवं नवनिर्मित एस टी पी प्रोजेक्ट सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया!
एस टी पी प्रोजेक्ट सीवरेज प्लांट काली नदी में प्रदूषण मुक्त करने तथा जलधारा को स्वच्छ रखने एवं नदी में शहर की गंदगी को रोकने के लिए यमुना प्रदूषण कन्ट्रोल यूनिट यूपी जल निगम इकाई आगरा द्वारा कासगंज में 35.98 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनकर संचालित कर दिया गया है!
मंत्री ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बजट आवंटन तथा अब तक हुए व्यय की जानकारी ली मौके पर बताया गया कि एसटीपी प्रोजेक्ट सीवरेज प्लांट में नजर ई व सैल ई नालों को मिला या गया है जिसके द्वारा शहर का अधिकांश पानी काली नदी में जाने के बजाय ट्रीटमेंट प्लांट में लाया जाता है, योजना के अन्तर्गत 15 एम एल टी को एसटी पी कर निर्माण कार्य यमुना प्रदूषण कन्ट्रोल यूनिट तथा यूपी जल निगम आगरा द्वारा पूर्ण करके 01 अप्रैल 2022 से पूर्णतः सचलित कर दिया गया है वर्तमान में 11_12 एम एल टी सीवरेज का ट्रीटमेंट एसटी पी द्वारा किया जा रहा है!