
एटा।संस्कार भारती एटा द्वारा पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी को एक शोक सभा आयोजित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। शोक सभा में उपस्थित वक्ता गण बाबा योगेंद्र जी की स्मृतियों को याद करते हुए अत्यंत भावुक हो गए। संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश मिश्र ने बाबा योगेंद्र जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि ऐसे महापुरुष सदियों में इस धरातल पर आते हैं बाबा योगेंद्र जी का जाना संस्कार भारती कि नहीं संपूर्ण समाज की एक ऐसी क्षति है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर इस अवसर पर डॉ प्रेमी राम मिश्र,मयंक तिवारी, नितिन चंद्रेश शर्मा एडवोकेट, अरुण उपाध्याय एडवोकेट, नारायण भास्कर उपाध्याय एडवोकेट, प्रदीप तोमर, महेश मंजूल, डॉ सुधीर पालीवाल नयन, अनूपप भावुक, अमरेश चंद्र जी, एड अभिषेक पाराशर, राजेश चंद्र जैन, राहुल जैन, लक्ष्मण सिंह चौहान, गिरीश जी, सूर्यकांत परमार, डॉ राजेंद्र सिंह चौहान, आदि लोगों ने उपस्थित रहकर पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए