एटा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज 02 परिवारों को मिलाकर एक किया गया गया, पहला मामला थाना पिलुआ जनपद एटा के ग्राम बरिगवां का है जहां की रहने वाली सुमन पुत्री महावीर सिंह की शादी गौतम पुत्र बाबू निवासी B-64 गोला कुआं थाना ओखला दिल्ली के साथ हुई थी । दोनों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, आज दोनो पक्षों को बुलाकर उनके गिले शिकवे दूर कराकर फिर से मिला दिया गया, दूसरा मामला थाना निधौली कला जनपद एटा के ग्राम पैसई का है जहां की रहने वाली सोनी पुत्री सुरेश चंद की शादी सूरज पुत्र बल्लू नट निवासी महावीर गंज थाना जलेसर जनपद एटा के साथ हुई थी । दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर वाद विवाद चल रहा था आज दोनो पक्षों को बुलाकर उनके गिले शिकवे दूर कराकर दोनों पक्षों में समझौता कराया गया,आज की बैठक में काउंसलर सचेन्द्र गुप्ता,गीता शर्मा , अशोक कुमार व निरुपमा वर्मा के अलावा हैड कांस्टेबल मिथलेश कुमारी, महिला हेड कांस्टेबल मीना रानी व महिला कांस्टेबल पूजा के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद रहा